राष्ट्रीय: राहुल और गांधी परिवार को भेजा गया कर्नाटक से लूटा हुआ पैसा बीवाई विजयेंद्र
बेंगलुरु, 19 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूमि आवंटन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी। भाजपा इस मामले में सीएम सिद्दारमैया से इस्तीफे की मांग कर रही है।
कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सीएम सिद्दारमैया और कांग्रेस से सवाल किए। उन्होंने कहा, “राज्यपाल ने सीएम के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। भाजपा और जेडीएस भी इस मुद्दे को लेकर सीएम सिद्दारमैया से इस्तीफे की मांग कर रही है। उन्हें राज्यपाल के फैसले के बाद खुद ही सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”
बी.वाई. विजयेंद्र ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार लगातार पुराने मुद्दों को उठाकर भाजपा और जेडीएस पर दबाव डालकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वह भाजपा की पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को लेकर केस करना चाहते हैं, तो वह बिलकुल करें। लेकिन, हम डरने वाले नहीं हैं। हमारी सिर्फ यही मांग है कि सिद्दारमैया अपने पद से इस्तीफा दें।”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा और जेडीएस पिछले तीन महीने से सिद्दारमैया सरकार के खिलाफ लड़ाई चल रही है। हमने सिद्दारमैया के खिलाफ जांच की मांग की, लेकिन वे विधानसभा सत्र के दौरान हमारे सवालों से भागते रहे। उन्होंने सदन में भी इस पर कोई बयान नहीं दिया।”
बी.वाई. विजयेंद्र ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा, “इस बारे में राहुल गांधी से पूछ नहीं सकते। इसकी बड़ी वजह यह है कि जो पैसा कर्नाटक से लूटा गया, उसका आधे से ज्यादा पैसा राहुल गांधी और गांधी परिवार को भेजा गया है। इसलिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी, सिद्दारमैया का इस्तीफा नहीं मांग सकते। सिद्दारमैया को अब भगवान भी नहीं बचा सकते। उनके भ्रष्टाचार ने सबको हिलाकर रख दिया है। अब उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Aug 2024 4:12 PM IST