अपराध: दिल्ली के अशोक विहार में बच्चे का शव नाले में मिला, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली के अशोक विहार में बच्चे का शव नाले में मिला, पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में स्थित नाले में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रिंस हर रोज की तरह रविवार को भी घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के अशोक विहार इलाके में स्थित नाले में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रिंस हर रोज की तरह रविवार को भी घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। इस बीच किसी ने जानकारी दी कि प्रिंस को नाले के आसपास देखा गया। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां प्रिंस का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। बच्चे का शव मिलने से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

डीसीपी नॉर्थ वेस्ट जितेंद्र मीणा ने बताया कि रविवार दोपहर हमें जानकारी मिली कि एक बच्चा प्रिंस लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान बच्चे के घर के पास ही एक नाले में उसका शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को बच्चे का शव सौंप दिया गया। इस मामले में गुमशुदगी की एफआईआर भी दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

स्थानीय निगम पार्षद योगेश वर्मा बताते हैं कि यह नाला डीएसआईआईडीसी के अधीन है। इसके रखरखाव और सफाई की जिम्मेदारी एमसीडी के पास है। यह नाला छह फीट चौड़ा और आठ फीट गहरा है। इस नाले के पास कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। सुरक्षा दीवार बनाने और नाले को कवर करने के लिए कई बार डीएसआईआईडीसी से मांग की गई थी। लेकिन, विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि अगर नाला ढका होता या नाले के साथ सुरक्षा दीवार होती तो बच्चे की जान नहीं जाती। विभाग को नाले के पास सुरक्षा दीवार बनाने की जरूरत है। पूर्व में भी नाले में गिरने से कई हादसे हो चुके हैं। विभाग को तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2024 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story