राजनीति: नेशनल कॉन्फ्रेंस का मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा तरुण चुघ

नेशनल कॉन्फ्रेंस का मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा  तरुण चुघ
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सियासी दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

जम्मू, 19 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सियासी दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव घोषणापत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह झूठ का पुलिंदा है। एससी, एसटी और महिला आरक्षण को किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का संविधान जम्मू-कश्मीर में लागू किया। उस संविधान को हटने नहीं दिया जाएगा।

चुघ ने सवाल किया कि आतंकवाद को पैदा करने वाले पाकिस्तान के गाने और तराने अब्दुल्ला परिवार को क्यों अच्छा लगता है? हमें आज तक यह समझ में नहीं आता।

उन्होंने कहा कि 1,70,000 कश्मीरी पंडितों को निकालने वाले अब्दुल्ला और मुफ्ती आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। 1990 में सुरक्षा देने की बजाय उन्होंने उन्हें निकाला गया। आज वही लोग रक्षक बनकर घड़ियाली आंसू बहाते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। 1990 में मुख्यमंत्री कौन थे। इसकी जिम्मेदारी किसकी थी?

दरअसल, चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की। जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि, कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2024 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story