दुर्घटना: मध्य प्रदेश के विदिशा में तीन बच्चों की डूबने से मौत

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में क्योटन नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है। यह बच्चे एक ही परिवार के बताए गए हैं।

विदिशा, 20 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में क्योटन नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है। यह बच्चे एक ही परिवार के बताए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, उदयपुर क्षेत्र के 8 से 15 साल उम्र के तीन बच्चे ऋषि रघुवंशी, उत्तम रघुवंशी और कृष्णा रघुवंशी मंगलवार दोपहर क्योटन नदी में नहाने गए थे। तीनों नहा रहे थे, उसी दौरान पानी का बहाव बढ़ा और तीनों पानी की गहराई में चले गए।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। तलाशी अभियान चला और शाम को तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए। इस हादसे का शिकार बने तीन बच्चों में से कृष्णा और उत्तम अपने घर में इकलौते बेटे थे।

इस हादसे के बाद से मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर बच्चे नहा रहे थे, वहां पर गहराई लगभग 10 फीट है। नदी का बहाव बढ़ने पर बच्चे पानी के साथ काफी दूर तक बहते चले गए और वापस नहीं लौट पाए। गांव के लोगों ने पहले अपने स्तर पर बच्चों की खोज की और इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस और राहत बचाव दल के सदस्य मौके पर पहुंचे, बच्चों की तलाशी का अभियान चला। आखिरकार जब बच्चे मिले तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। राज्य में इस तरह के हादसे पहले भी कई स्थानों पर हो चुके हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Aug 2024 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story