अपराध: कोलकाता मामले में दोषियों को बचाने के लिए ममता सरकार ने सबूत मिटाए तरुण चुघ

कोलकाता मामले में दोषियों को बचाने के लिए ममता सरकार ने सबूत मिटाए  तरुण चुघ
कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की बलात्कार और हत्या मामले में भाजपा प्रवक्ता तरुण चुघ ने कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों पर जानबूझकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की बलात्कार और हत्या मामले में भाजपा प्रवक्ता तरुण चुघ ने कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों पर जानबूझकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है।

तरुण चुघ ने बुधवार को आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने "जानबूझकर इस गंभीर मुद्दे पर मौन साध लिया है", जबकि भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है और देश की भावनाओं का सम्मान करती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ममता बनर्जी सरकार की खिंचाई का जिक्र करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने कहा कि पुलिस दोषियों को बचाने और सबूतों को मिटाने का प्रयास कर रही है।

तरुण चुघ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और देश की भावनाओं का आदर करती है। केंद्र की मोदी सरकार कोलकाता रेप और हत्या मामले में पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी, यह हमारा वचन है। सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार को जिस तरीके से फटकार लगाई है, सड़क से लेकर कोर्ट तक हर तरफ ममता बनर्जी की सरकार को या तो फटकार लग रही है या विरोध हो रहा है। अब सर्वोच्च न्यायालय में भी सिद्ध हो गया है कि ममता की निर्ममता वाली पुलिस ने बेटी के दोषियों को बचाने और सबूत को मिटाने का जघन्य अपराध किया है।"

वह आगे कहते हैं, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज बंगाल में जान और जहान दोनों खतरे में है। मान और सम्मान दोनों खतरे में है। इसके बावजूद तानाशाह ममता बनर्जी के अत्याचार रुक ही नहीं रहे हैं। मैं हैरान हूं कि इंडी गठबंधन के बाकी नेता चुप क्यों हैं? प्रियंका गांधी कहती थीं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं, इस विषय पर उनकी रहस्यमय चुप्पी क्यों है। देश जानना चाहता है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Aug 2024 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story