दुर्घटना: पटना में सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने गए चार मजदूरों की मौत
पटना, 21 अगस्त (आईएएनएस)। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के पुराईबाग में बुधवार को सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, चारों मजदूर सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने गए थे। स्थानीय प्रशासन ने मजदूरों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। यह हादसा पुराईबाग के एक निजी भवन में हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
मजदूरों की पहचान गोपाल राम (28), बिट्टू कुमार (21), झुंझुनू राम (25) और पवन राम (26) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बाढ़ एसडीएम ने मौके पर ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस भेजा और मजदूरों को टंकी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मजदूरों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Aug 2024 6:21 PM IST