राजनीति: जेजेपी से इस्तीफा दे चुके विधायक रामकरण काला कांग्रेस में हुए शामिल

जेजेपी से इस्तीफा दे चुके विधायक रामकरण काला कांग्रेस में हुए शामिल
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को बुधवार को बड़ा झटका लगा। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से पहले ही इस्तीफा दे चुके विधायक रामकरण काला ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को बुधवार को बड़ा झटका लगा। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से पहले ही इस्तीफा दे चुके विधायक रामकरण काला ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में विधायक रामकरण काला ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थामा। विधायक ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन किया।

चुनाव से पहले प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस में नेताओं का जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे पहले 19 अगस्त को कैथल में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में सैकड़ों भाजपा और एलजेपी नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा था।

कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख नामों में लोक जनशक्ति पार्टी (युवा मोर्चा) की राष्ट्रीय सचिव सुपार्श्व जैन और शिक्षा समिति (कैथल) की संचालिका प्रज्ञा पाशा जैन शामिल थी। भाजपा के शहरी मंडल उपाध्यक्ष नवनीत (टोनी) भंडूला और आईटी सेल शहरी के प्रमुख कृष्ण शर्मा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस का दामन थामा था।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लगातार नेताओं का कांग्रेस में जाना प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और स्थानीय पार्टी जेजेपी के लिए संकट का विषय बना हुआ है।

बता दें कि हरियाणा में आगामी आम चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Aug 2024 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story