मानवीय रुचि: शराब के नशे में सोनीपत में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या

शराब के नशे में सोनीपत में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या
हरियाणा के सोनीपत के भिगान गांव से एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है।

सोनीपत, 23 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के सोनीपत के भिगान गांव से एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक शख्स अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान नशे में ही हुई मामूली कहासुनी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया।

मुरथल थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत के गांव भिगान का रहने वाला अंकित शराब कारोबारी था। बीते गुरुवार की रात अपने परिजन को लेकर दिल्ली किसी निजी अस्पताल में गया था। जैसे ही वह घर पहुंचा उसके पास फोन आया और वह बाहर चला गया। अंकित के घर से जाने के बाद उसके परिवार के सदस्य के पास फोन आया कि अंकित पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है।

इसके बाद परिवार मौके पर पहुंच और अंकित को लेकर एक निजी अस्पताल ले गा। जहां से उसे सोनीपत के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।

अंकित के परिजनों ने बताया कि रोहित नाम के शख्स ने अंकित पर चाकू से हमला किया है। जिसके बाद अंकित की मौत हो गई। परिजन किसी आपसी रंजिश से तो मना कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि कुछ समय पहले कहासुनी हुई थी।

मामले की जानकारी देते हुए मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंकित नाम के शख्स पर चाकू से हमला किया गया है। अंकित और रोहित ने बैठकर पहले शराब पी और उसके बाद नशे में मामूली कहा सुनी हुई। चाकू से हमले के बाद उसकी मौत हो गई। रोहित नाम के शख्स पर हत्या का आरोप लगा है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2024 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story