राजनीति: जम्मू-कश्मीर में जल्‍द आएगा बदलाव कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर में जल्‍द आएगा बदलाव  कांग्रेस
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सचिव प्रणव झा ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां के लोगों को जल्द से जल्द वोट देने का अध‍िकार और अपनी सरकार चुनने का मौका वापस म‍िले। जनता इंतजार कर रही है और जल्द ही बदलाव आएगा। 

जम्मू, 23 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सचिव प्रणव झा ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां के लोगों को जल्द से जल्द वोट देने का अध‍िकार और अपनी सरकार चुनने का मौका वापस म‍िले। जनता इंतजार कर रही है और जल्द ही बदलाव आएगा। 

आईएएनएस से बातचीत के दौरान झा ने कहा कि 2018 के बाद से जम्‍मू कश्‍मीर में चुनी हुई सरकार नहीं है। यहां के लोगों को इतनी लंबी सजा क्‍यों दी गई। जम्मू-कश्मीर के लोग छह साल से न‍िर्वाच‍ित सरकार का इंतजार कर रहे हैं।

कांग्रेस की गठबंधन की तैयारियों पर उन्होंने कहा, "मैं संगठन में काम करता हूं और हर कार्यकर्ता गठबंधन के ल‍िए तैयार है। हर कोई चुनाव लड़ना चाहता है, लेकिन जब गठबंधन होता है तो हर किसी को मौका नहीं मिलता। पार्टी नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि हम गठबंधन करेंगे, मगर अपने कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे।"

बता दें कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) मिलकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार 22 अगस्त को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, 'दोनों पार्टियां राज्य की सभी 90 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी। हमें उम्मीद है कि हम फिर से सत्ता में आएंगे। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।'

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2024 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story