राजनीति: रायपुर पहुंचे सचिन पायलट ने कहा, देवेंद्र यादव को भाजपा ने षडयंत्र के तहत गिरफ्तार किया
रायपुर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव को राजनीतिक षड़यंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने उन्हें झूठे मामले में फंसाकर जेल में बंद कर दिया है।
सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन की नाकामी से बलौदाबाजार में हिंसा के हालात बने थे। दलित, वंचित, पिछड़े और आदिवासी समाज को केंद्र और राज्य सरकार संरक्षण और सम्मान नहीं दे पा रही है। बलौदाबाजार हिंसा की जांच में जो कदम उठाने जाने चाहिए, वो नहीं उठाए गए। असामाजिक लोगों को गिरफ्तार करने के बजाय दो बार के कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को राजनीतिक षड़यंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव पुलिस जांच में सहयोग कर रहे थे, लेकिन बिना तथ्य के उनके ऊपर आपराधिक धाराएं लगाई गईं और जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया। प्रदेश की भाजपा सरकार ने बहुत गलत उदाहरण पेश किया, क्योंकि समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, जिसे सरकार नहीं समझ सकी। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलित, वंचित, पिछड़े और आदिवासी समाज के लिए संघर्ष किया है। देवेंद्र यादव भी आहत लोगों को अपना समर्थन देने गए थे।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने प्रतिद्वंदियों को टारगेट कर जेल में डालेगी तो जनता इस बात को बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारी पार्टी इसके खिलाफ कानून लड़ाई लड़ रही है। हम संघर्ष करने के लिए तैयार हैं और पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे। न्यायपालिका पर हमें पूरा भरोसा है, हमें न्याय मिलेगा।
बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी और हिंसा मामले में कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव को बीते शनिवार को भिलाई स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था। उनकी न्यायिक रिमांड सात दिन के लिए फिर बढ़ा दी गई है। देवेंद्र यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीते मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई और न्यायिक रिमांड की अवधि बढ़ा दी गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Aug 2024 7:09 PM IST