राजनीति: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का ‘आप’ पर भ्रष्टाचार का आरोप

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का ‘आप’ पर भ्रष्टाचार का आरोप
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में जलभराव की समस्या पर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधा और भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया।

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में जलभराव की समस्या पर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधा और भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया।

शुक्रवार को आईएएनएस से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में जलभराव की समस्या के लिए आम आदमी पार्टी और उनके मंत्री सौरभ भारद्वाज जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 5 जून 2020 और 31 जुलाई 2020 को दिल्ली जल बोर्ड के रखरखाव से संबंधित आदेश दिए थे। इसके अनुसार, उनकी स्वीकृति के बिना जल बोर्ड धन खर्च नहीं कर सकता। आज आप सरकार में मंत्री आतिशी ने एक नया आदेश निकाला और पुराने आदेश को कैंसिल कर दिया।

सचदेवा ने कहा क‍ि मंत्री सौरभ भारद्वाज को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने ये आदेश क्यों जारी किए थे। उन्होंने कहा कि आप सरकार में भ्रष्टाचार हर स्तर पर व्याप्त है और कोई भी बड़ा काम तब तक नहीं होता, जब तक मंत्री को उसका हिस्सा नहीं मिलता। आप सरकार के हर काम में भ्रष्टाचार है। जब तब मंत्री के पास कट मनी नहीं पहुंचती, तब तक कोई फाइल पास नहीं होती।

सचदेवा ने कहा कि अधिकारी यह मानते हैं कि उनके पास कुछ पैसा खर्च करने का अध‍िकार होना चाह‍िए, ताकि जनता की समस्याओं का त्‍वर‍ित समाधान हो सके। लेकिन, सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों से वह अधिकार भी छीन लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मानसून में दिल्ली में लगभग 35 मौतें हुई हैं और इन मौतों के जिम्मेदार सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी की सरकार है। सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज से अपने पद से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2024 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story