राष्ट्रीय: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला से नंदप्रयाग तक बाधित, बड़ी संख्या में लोग फंसे

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला से नंदप्रयाग तक बाधित, बड़ी संख्या में लोग फंसे
उत्तराखंड में इस बार भारी बारिश का कहर खूब दिखा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई हुई है। प्रदेश की सभी नदियां और गदेरे उफान पर हैं। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं जिससे कई राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो रहे हैं। इसकी वजह से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है।

चमोली (उत्तराखंड), 25 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड में इस बार भारी बारिश का कहर खूब दिखा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई हुई है। प्रदेश की सभी नदियां और गदेरे उफान पर हैं। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं जिससे कई राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो रहे हैं। इसकी वजह से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है।

रविवार को भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर सड़क पर भारी मलबा आने के कारण राजमार्ग बाधित हो गया है। भूस्खलन स्थल के दोनों तरफ गाड़ियों को रोका गया जिसके कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पागल नाला से नंदप्रयाग के पास तक मार्ग अवरुद्ध हुआ है।

इस कारण यहां चारधाम यात्रा के तीर्थयात्री से लेकर स्थानीय लोग भी भारी संख्या में फंसे हुए हैं। प्रशासन और पुलिस मार्ग को खोलने की कोशिश कर रही है। जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी मशीनें लगाकर जल्द से जल्द मार्ग को खोलने की कोशिश में लगी हुई है। साथ ही तीर्थयात्रियों सहित स्थानीय लोगों को पुलिस द्वारा आगे जाने से रोका गया है।

मानसून के चलते चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी घट रही है। साथ ही भारी बारिश से लगातार बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बार-बार बाधित हो रहा है। चमोली में तीन दिन से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है जिससे पहाड़ों में मूसलाधार बारिश हो रही है और लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।साथ ही बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार बाधित होने से तीर्थ यात्री से लेकर स्थानीय लोगों को हो भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Aug 2024 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story