राजनीति: यूनिफाइड पेंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ छलावा कांग्रेस

यूनिफाइड पेंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ छलावा  कांग्रेस
केंद्र सरकार ने शनिवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस इसे लेकर भाजपा पर हमलावर हो गई है। हिमाचल प्रदेश के युवा कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम एक छलावा है।

शिमला, 25 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने शनिवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस इसे लेकर भाजपा पर हमलावर हो गई है। हिमाचल प्रदेश के युवा कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम एक छलावा है।

कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज ने कहा कि हमारी सरकार ने जो ओपीएस दिया है, वो हिमाचल के लोगों के लिए हितकारी है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम एक छलावा है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के साथ छलावा किया है। अगर आप कर्मचारियों का ह‍ित चाहते हैं, तो कांग्रेस सरकार की तरह उन्हें ओपीएस दीजिए।

वहीं, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। हमीरपुर जिले के भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का यह ऐतिहासिक फैसला है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम से देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ होगा।

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा कि अब केंद्रीय कर्मचारियों को ग्रेच्युटी के अलावा कुछ साल तक नौकरी करने पर भी पेंशन की सुविधा मिलेगी, इससे कर्मचारियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम सराहनीय है।

स्थानीय निवासियों ने भी यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आदर्श कांत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत अच्छी स्कीम लॉन्च की है, इससे लाभ मिलेगा। उषा बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह ऐतिहासिक फैसला है। इस स्कीम से कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। नौकरी छोड़ने पर भी पेंशन की सुविधा मिलेगी।

बता दें कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत 25 साल तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों में रहे उनके मूल वेतन के औसत का आधा, यानी 50 फीसदी निश्चित पेंशन मिलेगी। वहीं न्यूनतम 10 साल की नौकरी पूरी करने वाले कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट लेने पर हर महीने 10,000 की न्यूनतम पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी। यू

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Aug 2024 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story