अपराध: गाजियाबाद हाई राइज सोसायटी के फ्लैट में कुरान के पाठ के बाद हंगामा, गार्ड ने की मारपीट की शिकायत
गाजियाबाद, 26 अगस्त (आईएएनएस)। गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक हाई राइज सोसायटी में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि वहां एक फ्लैट में मदरसे के कई बच्चों ने कुरान का पाठ किया। इसके बाद सोसायटी के निवासियों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोसायटी के लोगों ने कुरान पढ़ने का विरोध भी किया। बताया जा रहा है कि जाते समय मदरसे के लोगों का गेट पर मौजूद गार्ड से भी विवाद हुआ। गार्ड ने पुलिस में उसके साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की चित्रावन सोसायटी के गार्ड के द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। साथ ही इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि चित्रावन सोसायटी में एक फ्लैट को मदरसे में बदलने का प्रयास चल रहा है। इस सम्बन्ध में थाना पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई।
एसीपी पूनम ने बताया है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान से पता चला है कि सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने कुछ लोगों को अपने घर में कुरान का पाठ करने के लिये बुलाया था। अपनी बीमार बेटी के स्वास्थ्य लाभ के लिए महिला द्वारा यह पाठ कराया जा रहा था। इस दौरान सोसायटी के कुछ लोगों ने उनके घर आकर इस सम्बन्ध में आपत्ति जताई कि बिना अनुमति के घर में इस तरह किया जाना उचित नहीं है। बताया जा रहा है कि जब ये लोग कुरान का पाठ कर जाने लगे तो गेट पर मौजूद कुछ लोगों ने उनको रोक कर पूछताछ की। इसी दौरान मारपीट की बात कही जा रही है। इस सम्बन्ध में थाने पर तहरीर प्राप्त हो गई है। उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, जिस महिला के घर यह पाठ हो रहा था। उसका कहना है कि बीमार बेटी के लिए वह पूजा करवाने मंदिर भी जाती है। उसे किसी ने कहा था कि कुरान का पाठ करवाओ, बेटी ठीक हो जाएगी। इसके बाद उसने एक मदरसे से संपर्क कर 10-11 बच्चों को कुरान के पाठ के लिए बुलाया था, लेकिन उसके घर 17 लोग पहुंच गए। इसी बीच सोसायटी के लोग आकर विवाद करने लगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2024 5:11 PM IST