राजनीति: राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बांगडे ने जोधपुर में किया कई महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा
जोधपुर, 26 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बांगडे दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने जोधपुर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मेहरानगढ़ किला, गौशाला और सरस डेयरी का भी दौरा किया।
मेहरानगढ़ किले में राज्यपाल ने ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का अवलोकन किया, जबकि गौशाला में उन्होंने गायों की देखभाल और संरक्षण के प्रयासों को देखा। तो वहीं, सरस डेयरी में उन्होंने दूध से बनाए जा रहे बाय प्रोडक्ट्स के प्लांट और कार्य प्रक्रिया को देखा।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने जोधपुर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया और सरस डेयरी में किसानों और पशुपालकों को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने कहा कि वो जोधपुर हाई कोर्ट के भवन के उद्घाटन के लिए आए थे और इसके बाद उन्होंने जोधपुर के अन्य स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने गौशाला को देखने के बाद कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है और खेती के लिए गोबर का उपयोग करना चाहिए।
बता दें कि रविवार को राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना की प्लेटिनम जुबली समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। पीएम मोदी ने हाईकोर्ट परिसर में स्थित म्यूजियम का उद्घाटन किया और ई-समन वारंट के लिए ई-सेवा त्वरित ऐप को लॉन्च किया।
पीएम मोदी ने राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी और न्यायपालिका की स्वतंत्रता और निष्पक्षता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह म्यूजियम न्याय के इतिहास को संजोएगा और ई-सेवा त्वरित ऐप न्याय की प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाएगा। पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि यह समारोह न्याय के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि सरकार न्याय की पहुंच को बढ़ावा देने और न्याय की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2024 7:06 PM IST