राजनीति: अभिषेक बनर्जी की बेटी को रेप की धमकी, टीएमसी और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप जारी
कोलकाता, 26 अगस्त (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी को बलात्कार की धमकी मिली है। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है। हालांकि, भाजपा ने इन सारे आरोपों से इनकार कर दिया है।
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि भाजपा ये सब चीज नहीं करती है। भाजपा महिला को सम्मान देना जानती है। भाजपा महिला सुरक्षा को लेकर सबसे पहले लड़ाई लड़ती है। हमारी पार्टी महिला को माता और बहन के रूप में देखती है। टीएमसी भाजपा के खिलाफ साजिश रच रही है, अपने पापों को हमारे ऊपर थोपना चाहती है। बंगाल में कोई सुरक्षा नहीं है, जब तक ममता बनर्जी रहेंगी, बंगाल में किसी की सुरक्षा हो ही नहीं सकती।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है। बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में रैली निकाली गई थी। इसी वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करते हुए सुना गया है। आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की है।
टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने हमारे राष्ट्रीय महासचिव की नाबालिग बेटी का बलात्कार करने के लिए पुरस्कार देने की पेशकश करने वाले को वीडियो में कैद किया! क्या ये प्रदर्शनकारी हैं? अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की नाबालिग बेटी का बलात्कार करने की धमकी? इन राक्षसों का खात्मा किया जाना चाहिए, ताकि हमारा समाज थोड़ा सुरक्षित हो सके।"
राज्य बाल संरक्षण आयोग ने पॉक्सो अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है, हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2024 8:51 PM IST