अपराध: पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 27 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई। इसमें चार बदमाश गिरफ्तार हुए। बदमाशों के पास से लूट के एक लाख रुपये बराबर हुए। आरोपियों ने बीते दिनों एक ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की थे।
26 अगस्त को थाना सूरजपुर पुलिस ने ब्रेजा कार सवार चारों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी बृजेश शर्मा के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुूलिस ने उसे और उसके अन्य तीन साथियों बंटी त्यागी उर्फ बीशू भाई उर्फ बादशाह, मानव और उमेश को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूट के एक लाख रुपये व घटना में इस्तेमाल ब्रेजा कार को बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया है कि सभी आरोपियों के कब्जे से चार तमंचा, चार खोखा व चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड को खंगालने में लगी हुई है। यह कई दिनों से वांछित चल रहे आरोपियों को पुलिस तलाश रही थी।
पुलिस की मुखबिर की सूचना पर चेकिंग करते हुए इनको पकड़ा गया । इस गैंग के बदमाशों ने 24 अगस्त को रात 9.30 बजे गुलिस्तानपुर अंडर के पास एक फूड़ कम्पनी के चालक से एक लाख नौ हजार दो सौ रुपये की लूट की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2024 12:43 AM IST