राजनीति: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर जेपीसी में अल्पसंख्यक समुदाय का पक्ष रखेगी जेडीयू !
पटना, 27 अगस्त (आईएएनएस)। पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यालय में सोमवार को पार्टी की ओर से एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक की जानकारी देने के लिए बिहार सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जमा खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हर समाज और हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य के विकास के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा है कि आपसी भाईचारा और सौहार्द को कोई नुकसान न पहुंचे। कल की बैठक में वक्फ वोर्ड संशोधन विधेयक पर गंभीरता से चर्चा हुई। नीतीश कुमार किसी भी समुदाय को परेशान नहीं होने देंगे। वह हमेशा हर वर्ग को साथ लेकर चले हैं।
उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने बिहार की कमान संभाली है, तब से वे विकास और हर समाज की बात कर रहे हैं। लेकिन, कुछ लोग हैं जो वोट बैंक और जाति की बात करते हैं। नीतीश कुमार ने कहा है कि वह बिहार के सौहार्द को खराब नहीं होने देंगे। नीतीश कुमार ने आज तक बिहार में जो काम किया है, उस पर आंच नहीं आने देंगे।
सदन में जेडीयू द्वारा दिए गए समर्थन के बारे में उन्होंने कहा, "जेडीयू नेताओं ने सिर्फ अपनी बात रखी है। यह समर्थन नहीं है। अगर यह फैसला अंतिम फैसला होता तो हमारे नेता कमेटी नहीं बनाते। हमारे नेता अल्पसंख्यक समुदाय का नुकसान नहीं होने देंगे।''
बता दें कि जदयू ने वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में अल्पसंख्यक समुदाय और उनके प्रतिनिधियों का पक्ष रखने पर विचार किया गया। इस संबंध में सोमवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और बिहार राज्य के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों के बीच बैठक हुई। मालूम हो कि कुछ दिन पहले दोनों बोर्ड के अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर अपनी बातें रखी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2024 7:24 PM IST