स्वास्थ्य/चिकित्सा: मुख्यमंत्री धामी ने व‍िभ‍िन्‍न व‍िकास कार्यों को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री धामी ने व‍िभ‍िन्‍न व‍िकास कार्यों को दी मंजूरी
देवभूमि के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी जहां प्रदेश में कड़े कानून ला रहे हैं, तो वहीं प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहे हैं। साथ ही पहाड़ से मैदान तक सड़कों को जोड़ने का भी काम भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता को सौगात दी है।

देहरादून, 27अगस्त (आईएएनएस) उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने के बावजूद लगातार विकास की ओर बढ़ता ही चला जा रहा है। देवभूमि के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी जहां प्रदेश में कड़े कानून ला रहे हैं, तो वहीं प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहे हैं। साथ ही पहाड़ से मैदान तक सड़कों को जोड़ने का भी काम भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता को सौगात दी है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विकासखंड मूनाकोट के जुलपाता से भटेड़ी तक संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 29.97 लाख रुपये, भटेड़ी से सिरोड़ी तक संपर्क मार्ग के लिए 44.42 लाख रुपये तथा मडसौन से डुगराकोट इंटर कॉलेज तक संपर्क मार्ग हेतु 17.94 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के ग्राम सभा बार्मों से हाई स्कूल तक आंतरिक संपर्क मार्ग निर्माण के लिए भी 23.50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ की चार आंतरिक संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए 1.16 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी ।

मुख्यमंत्री धामी ने जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र राजपुर के अंतर्गत अशासकीय डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून के बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन के निर्माण कार्यों हेतु आवश्यक उपकरण एवं सिंथेटिक टर्फ सहित प्रकाश व्यवस्था एवं फाल्स सीलिंग लगाए जाने के लिए 19.18 लाख रुपये की मंजूरी दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Aug 2024 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story