राजनीति: समाज में हो रहे बदलाव के आधार पर बनाई गई है यूपी की सोशल मीडिया पॉलिसी राकेश त्रिपाठी

समाज में हो रहे बदलाव के आधार पर बनाई गई है यूपी की सोशल मीडिया पॉलिसी  राकेश त्रिपाठी
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने योगी आदित्यनाथ सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी पर प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊ, 28 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने योगी आदित्यनाथ सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार नवाचारों के साथ चलती है और समाज में हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए काम करती है। त्रिपाठी ने उल्लेख किया कि डिजिटल मीडिया पॉलिसी से नये रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरता से शिकंजा कसा जाएगा। यूपी की सोशल मीडिया पॉलिसी पूरे देश में एक नजीर बनेगी।"

त्रिपाठी ने बताया कि यह नीति न केवल रोजगार सृजन में सहायक होगी बल्कि समाज में जिम्मेदार डिजिटल संवाद को भी बढ़ावा देगी। उनकी बातों से स्पष्ट है कि योगी सरकार की पॉलिसी को राज्य की सामाजिक और कानूनी व्यवस्था को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

बता दें, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में सोशल मीडिया चलाने वाले लोगों के लिए नई सोशल मीडिया पॉलिसी लेकर आई है।

इस पालिसी में सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को तीन साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा दी जा सकेगी। इसके अलावा इस पॉलिसी के माध्यम से सरकार ने सोशल मीडिया पर डिजिटल एजेंसी और फर्म के लिए विज्ञापन की व्यवस्था भी की है। इस सोशल मीडिया पॉलिसी को प्रदेश की कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है।

इस पॉलिसी के तहत सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताने वाले लोगों को आठ लाख रुपये तक का विज्ञापन भी दिया जाएगा।

इस पॉलिसी में सरकार द्वारा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित कॉन्टेंट, वीडियो, ट्वीट, पोस्ट और रील को शेयर करने वाले लोगों को विज्ञापन देकर प्रोत्साहित किया जाएगा.

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2024 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story