अपराध: पंजाब में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन, एडीजी ने कहा- जनता का सहयोग जरूरी

पंजाब में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन, एडीजी ने कहा- जनता का सहयोग जरूरी
पंजाब को नशामुक्त प्रदेश बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसके लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है। पुलिस भी नशे को जड़ से खत्म करने के लिए खास मुहिम चला रही है।

बठिंडा, 28 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब को नशामुक्त प्रदेश बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसके लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है। पुलिस भी नशे को जड़ से खत्म करने के लिए खास मुहिम चला रही है।

एडीजीपी सुरेंद्र पाल सिंह परमार ने बठिंडा जिले में बुधवार को नशे के खिलाफ काम कर रही संस्थाओं और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नशा आज समाज के लिए चिंता का विषय है जिसके चलते हर वर्ग दुखी है। नशे के कारण ही लूट मार और चोरियां जैसी घटनाएं हो रही हैं। इसलिए नशे का सफाया करना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि नशे का सफाया करने के लिए आम लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। ताकि पुलिस ड्रग स्मगलर के खिलाफ कार्रवाई कर सके। अगर किसी व्यक्ति को नशा तस्कर की जानकारी है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस की दी जाए, ना की कानून को हाथ में लें। क्योंकि इसका अधिकार सिर्फ पुलिस के पास है।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ स्कूलों में जाकर भी बच्चों को जागरूक किया जाएगा। बच्चों को खेलों के साथ जोड़ने पर बल दिया जा रहा है, ताकि उन्हें नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सके।

बता दें कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए भगवंत मान सरकार ने नई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला किया है। यह पहले से ही काम रही रही स्पेशल टास्क फोर्स को अपडेट कर बनाई गई है। एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का उद्देश्य पंजाब में ड्रग्स को खत्म करना होगा।

एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स में हेल्पलाइन नंबर 9779100200 की भी सुविधा होगी। इसकी सहायता से लोग नशा तस्करी और तस्करों के बारे में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को जानकारी दे सकेंगे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही कार्रवाई होने की सूचना भी दी जाएगी।

मोहाली में टास्क फोर्स इंटेलिजेंस और टेक्निकल यूनिट भी स्थापित की गई है। यहां पर वॉट्सऐप समेत जिन तकनीकों का प्रयोग तस्कर करते हैं, उन पर नजर रखी जाएगी। नशे को खत्म करने की दिशा में सरकार का यह अहम कदम माना जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story