राष्ट्रीय: दो नए मार्गों पर मोहल्ला बस का शुरू हुआ ट्रायल

दो नए मार्गों पर मोहल्ला बस का शुरू हुआ ट्रायल
दिल्ली सरकार ने दो और नये रूटों पर मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू किया है। कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार तक इन मोहल्ला बसों का ट्रायल हो रहा है, जो सात दिन तक चलेगा। इन मोहल्ला बसों को मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक सोमनाथ भारती और परमिला टोकस ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने दो और नये रूटों पर मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू किया है। कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार तक इन मोहल्ला बसों का ट्रायल हो रहा है, जो सात दिन तक चलेगा। इन मोहल्ला बसों को मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक सोमनाथ भारती और परमिला टोकस ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा कैलाश कॉलोनी मेट्रो से पीएनबी गीतांजलि तक और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) द्वारा लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार तक मोहल्ला बसों के ट्रायल का संचालन किया जाएगा।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मोहल्ला बसों के ज़रिए हम स्थानीय स्तर पर सभी महत्वपूर्ण स्थानों को सार्वजनिक परिवहन से जोड़ रहे हैं, ताकि फ़र्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके। हमने दो नये रूटों पर मोहल्ला बसों के ट्रायल में मोतीलाल नेहरू कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, एलएसआर कॉलेज, सेंट्रल स्कूल और वोकेशनल कॉलेज जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों को भी ठहराव के रूप में शामिल किया है, जिससे कि आसपास के लोगों के साथ-साथ युवाओं और छात्रों की परिवहन आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

उधर, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 और मालवीय नगर के लोगों की मांग थी कि उनके लिए छोटी बसें शुरू की जाएं। आज यहां मोहल्ला बस की शुरुआत कर दी गई है। यह बस सेवा कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से होते हुए लेडी श्रीराम कॉलेज, जीके-1 एन ब्लॉक, एम ब्लॉक मार्केट, जीके-1 ई ब्लॉक और पंपोस से होते हुए जीके मेट्रो स्टेशन, जीके 2 के सामने, चिराग दिल्ली, शेख सराय, वोकेशनल प्रेस एनक्लेव से होते हुए मालवीय नगर के गीतांजलि बस डिपो तक जाएगी। यह काफी अच्छी बस सेवा रहेगी। इसके रूट में कई मेट्रो स्टेशन, साकेत मॉल, तीन बड़े मार्केट, पीएसआरआई और मैक्स जैसे बड़े अस्पताल आते हैं। लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

दिल्ली सरकार का लक्ष्य 2025 तक 2,180 मोहल्ला बसें शुरू करने की है, जो विशेष रूप से सीमित सड़क चौड़ाई या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए होंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन (डीएमआरसी) से अधिग्रहित 100 बसों का संचालन कर रही है। इन मोहल्ला बसों की अधिकतम रूट लंबाई 10 किमी है। दिल्ली सरकार द्वारा 9-मीटर की 2,080 बसें खरीदी जा रही हैं। इसमें डीटीसी की 1,040 बसें और डिम्ट्स की 1,040 बसें शामिल हैं। ये बसें खासकर उन क्षेत्रों में संचालित होंगी, जहां 12 मीटर की बसों को परिचालन में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2024 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story