राजनीति: राजस्थान में मेरे ऊपर किंचित मात्र भी खतरा आता है, तो उसके जिम्मेदार सचिन पायलट होंगे राधा मोहन दास अग्रवाल

राजस्थान में मेरे ऊपर किंचित मात्र भी खतरा आता है, तो उसके जिम्मेदार सचिन पायलट होंगे  राधा मोहन दास अग्रवाल
राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के ऊपर मंगलवार की रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकी थी। भाजपा नेता ने इस घटना का जिम्मेदार सचिन पायलट को माना है।

उदयपुर, 28 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के ऊपर मंगलवार की रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकी थी। भाजपा नेता ने इस घटना का जिम्मेदार सचिन पायलट को माना है।

भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने बुधवार को पत्रकारों को कहा कि कांग्रेस को अपनी राजनीतिक लड़ाई लड़ने के तौर-तरीकों पर विचार करना चाहिए। उनको मजबूती के साथ लोकतांत्रिक और सैद्धांतिक तरीके से ये लड़ाई लड़नी चाहिए। लेकिन, अगर वो ये सोचेंगे की नौजवानों के साथ रात में गाड़ी पर हमला करेंगे तो ये बिल्कुल गलत है, अगर उस समय शीशा टूट गया होता तो क्या होता?

उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राजस्थान में रहते हुए मेरे ऊपर किंचित मात्र भी खतरा आता है, तो मैं उसके लिए सिर्फ और सिर्फ सचिन पायलट को जिम्मेदार मानूंगा। हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं की भी धैर्य की एक सीमा है।

भाजपा नेता ने अपना पुराने बयान दोहराते हुए कहा कि, 'सचिन पायलट का कोई समय होता था, लेकिन अब वो समाप्त हो गया। अब राजस्थान में भाजपा का समय है। सचिन पायलट एक स्पेंट फोर्स हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि अगर राजनीति में अपने विरोधी ताकतों को हम कमजोर नहीं बताएंगे तो क्या दारा सिंह पहलवान बताएंगे? इसमें कोई गाली या अपमानजनक टिप्पणी थी? कोई असांस्कृतिक या अमर्यादित शब्दों का प्रयोग हुआ था? इसमें ऐसा कुछ भी नहीं था। मैंने जो कहा, उसमें सच्चाई थी। अगर आपको राजनीतिक सच्चाई दिखाई जा रही है, तो आपको इतना नाराज होने की जरूरत क्या है?

राजनीतिक लड़ाई लड़ने के तरीके के बारे में बताते हुए राधा मोहन ने कहा कि आगे होने वाले उपचुनाव में जीतने की कोशिश करनी चाहिए, बोलना चाहिए कि मैं उस चुनाव में डॉक्टर साहब को बता दूंगा कि राजनीतिक तौर पर हम कितने मजबूत हैं, लेकिन अगर आप पुतला फूंकेंगे और ये सब हरकतें करेंगे तो ठीक नहीं है।

बता दें कि मंगलवार की रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधा राम मोहन अग्रवाल का विरोध किया था। उस समय उनके ऊपर स्याही फेंकी गई थी। भाजपा नेता ने इस घटना का कसूरवार कांग्रेस नेता सचिन पायलट को माना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2024 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story