राजनीति: पूजा में साथ दिखे पीएम और सीजीआई, संजय राउत ने कसा तंज, बोले ‘क्या चीफ जस्टिस हमें न्याय देंगे?’

पूजा में साथ दिखे पीएम और सीजीआई, संजय राउत ने कसा तंज, बोले ‘क्या चीफ जस्टिस हमें न्याय देंगे?’
गणेश उत्सव पर पीएम मोदी और सीजेआई के साथ दिखने पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'हमें शंका है कि क्या सीजेआई हमें न्याय दे पाएंगे'। गणपति उत्सव में लोग एक दूसरे के घर जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक कितने लोगों के घर में गए, मेरे पास इसकी जानकारी नहीं है।'

मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। गणेश उत्सव पर पीएम मोदी और सीजेआई के साथ दिखने पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'हमें शंका है कि क्या सीजेआई हमें न्याय दे पाएंगे'। गणपति उत्सव में लोग एक दूसरे के घर जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक कितने लोगों के घर में गए, मेरे पास इसकी जानकारी नहीं है।'

उन्होंने कहा, दिल्ली में कई जगह उत्सव होते हैं, महाराष्ट्र में कई मंडल गणेश उत्सव का आयोजन कर रहे हैं।

लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीफ जस्टिस के घर गए। दोनों ने मिलकर भगवान गणेश की आरती की।

संजय राउत ने कहा, 'अगर संविधान के रक्षक, राजनेताओं से मिलेंगे तो लोगों के मन में शंका पैदा होगी। महाराष्ट्र में अवैध सरकार चल रही है। तारीख पर तारीख दी जा रही है। हमें शंका है कि क्या हमें न्याय मिलेगा ?'

संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक पोस्ट लिखा। संजय ने लिखा, संविधान के घर को आग लगी, घर के चिराग से'। वहीं, अपने पोस्ट में सीजेआई पर भी तंज कसते हुए लिखा, 'ईवीएम को क्लीन चिट! महाराष्ट्र में चल रही संविधान विरोधी सरकार के सुनवाई पर तीन साल से तारीख पे तारीख। पश्चिम बंगाल बलात्कार मामले में हस्तक्षेप, लेकिन महाराष्ट्र रेप कांड का जिक्र नहीं'। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर तारीख पर तारीख। ये सब क्यों हो रहा है। क्रोनोलॉजी समझ लीजिए। भारत माता की जय।

दरअसल, गणेश उत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों में आरती की थाली ली। उनके साथ सीजेआई भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने भगवान गणेश की आरती उतारी। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक फोटो शेयर की। पीएम ने लिखा, ‘सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ, भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें'।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2024 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story