राजनीति: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘त्योहार में विवाद पैदा करना चाहती है भाजपा’

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘त्योहार में विवाद पैदा करना चाहती है भाजपा’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि चाहे कोई भी त्योहार हो - राम नवमी, हनुमान जयंती या मुहर्रम - भाजपा त्योहार में विवाद पैदा करना चाहती है।

नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि चाहे कोई भी त्योहार हो - राम नवमी, हनुमान जयंती या मुहर्रम - भाजपा त्योहार में विवाद पैदा करना चाहती है।

दरअसल, कर्नाटक में गणपति विसर्जन के दौरान हिंसा हुई। मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थर फेंके गए। पवन खेड़ा ने कर्नाटक सरकार का बचाव करते हुए इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल की मानसिकता देश और समाज में विवाद पैदा करने की है।

कांग्रेस नेता ने कहा, "हमने कभी नहीं देखा कि त्योहारों के दौरान आपस में रंजिश हो जाए, या फिर विवाद हो जाए। भाजपा 10 साल में कोई न कोई विवाद पैदा जरूर करना चाहती है, चाहे रामनवमी हो या फिर हनुमान जयंती या कोई और त्योहार।"

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई। इस दौरान पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई।

पेरिस ओलंपिक में अधिक वजन के कारण अयोग्य करार दी गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के बारे में एक सवाल के जवाब में पवन खेड़ा ने कहा, "पीटी उषा को जो आदेश मिला वह वही तो करेंगी। विनेश फोगाट ने जो कहा है, इससे साफ होता है कि इन लोगों ने देश के खिलाफ काम किया है। इन्होंने साथ रहने का दिखावा तो किया, लेकिन यह कभी साथ नहीं थे।"

विनेश फोगाट अब कांग्रेस में शामिल होकर हरियाणा विधानसभा में चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने एक बयान में कहा था कि उनसे मिलने के लिए पी.टी. उषा आई थीं, लेकिन कोई बातचीत नहीं हुई। बस फोटो क्लिक कराने के बाद वह चली गईं।

पवन खेड़ा ने भाजपा नेता अमित मालवीय के पोस्ट पर कहा कि उन्हें उनकी पार्टी के लोग ही गंभीरता से नहीं लेते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, "आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने वाले एक बार सीएजी की रिपोर्ट जरूर देख लें कि किसे कितना लाभ मिल रहा है, योजना में कितना घपला हो रहा है। सरकार पहले इस पर अपना रुख स्पष्ट करे। योजनाओं के बारे में बात करने से योजनाएं लागू नहीं होती हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2024 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story