अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने 'चीन अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला' को बधाई संदेश भेजा
बीजिंग, 12 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार को 'चीन अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला-2024' को बधाई संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि यह मेला दस सालों से सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है, जो चीनी सेवा उद्योग और सेवा व्यापार के गुणवत्ता विकास का जीवंत प्रतिबिंब है।
उन्होंने कहा कि चीन उच्च स्तरीय खुलेपन से उच्च गुणवत्ता विकास बढ़ाने पर कायम रहता है। चीन उच्च स्तरीय खुलेपन के तंत्र को संपूर्ण बनाकर सृजनात्मक रूप से सेवा व्यापार उन्नत करेगा, उच्च मापदंड वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों के अनुकूल होकर व्यवस्थित तौर पर सेवा बाजार खोलेगा और बाजारीकरण, कानूनीकरण और अंतरराष्ट्रीयकरण का श्रेष्ठ वाणिज्यिक वातावरण तैयार करेगा।
उन्होंने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ आर्थिक भूमंडलीकरण के बड़े रूझान के मुताबिक मौका शेयर कर एक साथ विश्व आर्थिक वृद्धि और विभिन्न देशों के जन-कल्याण बढ़ाएगा।
ध्यान रहे वर्ष 'चीन अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला-2024' पेइचिंग में गुरुवार को उद्घाटित हुआ। इसका मुख्य विषय 'वैश्विक सेवा, साझा समृद्धि' है। यह मेला चीनी वाणिज्य मंत्रालय और पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Sept 2024 6:18 PM IST