राजनीति: हेमंत सोरेन चुनाव में हार निश्चित देख अफसरों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे लक्ष्मीकांत वाजपेयी

राज्यसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक और झारखंड भाजपा के प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन को पता चल गया है कि आने वाले चुनाव में उनकी हार निश्चित है। इसकी बौखलाहट में वे राज्य के आईएएस अफसरों को राजनीतिक लड़ाई में झोंक रहे हैं। राज्य की कैबिनेट सेक्रेटरी के जरिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर झूठे आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को पत्र भिजवाया है।

रांची, 12 सितंबर (आईएएनएस)। राज्यसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक और झारखंड भाजपा के प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन को पता चल गया है कि आने वाले चुनाव में उनकी हार निश्चित है। इसकी बौखलाहट में वे राज्य के आईएएस अफसरों को राजनीतिक लड़ाई में झोंक रहे हैं। राज्य की कैबिनेट सेक्रेटरी के जरिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर झूठे आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को पत्र भिजवाया है।

वाजपेयी ने गुरुवार को रांची में पत्रकारों से बात करते हुए सवाल उठाया कि आखिरी राज्य के अफसरों को पॉलिटिकल मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखने की अनुमति किसने दी? यह सर्विस रूल का सीधा उल्लंघन है। आईएएस अफसर सरकार के पॉलिटिकल टूल बन रहे हैं।

वाजपेयी ने राज्य सरकार के महाधिवक्ता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वे कहने को महाधिवक्ता हैं, लेकिन खुद विधि विरुद्ध आचरण कर रहे। वे अब झामुमो के प्रवक्ता बन गए हैं।

उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बननी तय है। पार्टी राज्य की अस्मिता और सम्मान की लड़ाई चुनाव के मैदान में लड़ेगी और भ्रष्ट निकम्मी सरकार को जनता के सहयोग से पराजित करेगी। हेमंत सरकार अब बोरिया-बिस्तर समेट रही है। विदाई की बेला में भी हेमंत सोरेन गलत वादे कर रहे हैं, लेकिन जनता उनकी सच्चाई से पूरी तरह अवगत है। जनता का भरोसा इस सरकार से उठ गया है।

वाजपेयी ने रांची में गुरुवार को पार्टी नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर दौरे और 21 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संथाल परगना के भोगनाडीह में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी पार्टी के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। 21 सितंबर से भाजपा पूरे राज्य में 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' निकालेगी। इसकी रूपरेखा पर भी उन्होंने प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2024 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story