राजनीति: युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी 'युवा धर्म संसद' सीएम धामी

युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी युवा धर्म संसद  सीएम धामी
उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि के सभागार में शुक्रवार को युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी वहां पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से बातचीत की।

हरिद्वार, 13 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि के सभागार में शुक्रवार को युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी वहां पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित करने का संकल्प लिया गया। युवा धर्म संसद आने वाले 25 वर्षों में हमारे देश के युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

इस दौरान योग गुरु रामदेव बाबा ने कहा कि युवा धर्म संसद के नाम से युवाओं का बहुत बड़ा सहयोग किया जा रहा है। इसके तहत युवाओं के चरित्र निर्माण के साथ-साथ उन्हें समाज निर्माण के लिए प्रेरित किया जाएगा। युवा धर्म संसद भारत की युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से युवाओं और महिलाओं को हर तरह से इतना समृद्ध और सशक्त बनाया जाएगा कि वर्ष 2047 से पहले भारत आर्थिक, राजनीतिक और धार्मिक रूप से विश्व में अग्रणी बन जाएगा।

बता दें कि सामाजिक संस्था सेवाज्ञ संस्थानम की ओर से पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय युवा धर्म संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी रामदेव और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय भी मौजूद रहे। युवा धर्म संसद में हिस्सा लेने के लिए देश के कई राज्यों से करीब दो हजार छात्र पहुंचे हैं। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में कई विचारकों और बुद्धिजीव‍ियों ने युवाओं से संवाद किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story