राजनीति: राज्यपाल आंखें खोलें, जम्मू-कश्मीर के युवा कर रहे हैं आत्महत्या डॉली शर्मा

राज्यपाल आंखें खोलें, जम्मू-कश्मीर के युवा कर रहे हैं आत्महत्या  डॉली शर्मा
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, राज्यपाल को अपनी आंखें खोलनी चाहिए, क्योंकि, जम्मू-कश्मीर के युवा आज आत्महत्या कर रहे हैं।

रायबरेली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, राज्यपाल को अपनी आंखें खोलनी चाहिए, क्योंकि, जम्मू-कश्मीर के युवा आज आत्महत्या कर रहे हैं।

मुझे लगता है कि एलजी किसी गुमनाम दुनिया में रह रहे हैं, जिन्हें जम्मू-कश्मीर के युवा का हाल नहीं पता है। जम्मू-कश्मीर की महिलाओं का हाल नहीं पता है। उन्हें यह नहीं पता है क‍ि जम्मू-कश्मीर के सरकारी विभागों में क्या चल रहा है।

उन्होंने यहां के विश्वविद्यालयों में अपने रिश्तेदारों की भर्ती करवाई। यहां ठेकेदारी सिस्टम लागू कर दिया। बाहर के लोगों को यहां पर नौकरी दी। इससे यहां के लोग बेरोजगार हुए। उन्हें आंखें खोलने की जरूरत है और यहां की जमीनी हकीकत जानना भी जरूरी है।

जम्मू-कश्मीर का युवा आत्महत्या कर रहा है। वह नशे की ओर बढ़ रहा है। यहां के लोग बेहाल हैं और अपना हक मांग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यहां की जनता अपना हक जानती है। किसी के बरगलाने में आने वाली नही है। उन्होंने कहा कि हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और सरकार बनाएंगे।

डॉली शर्मा ने कहा, हमारे पास गिनी चुनी सीटें हैं। इसमें से हमने एक महिला को टिकट दिया है। भाजपा के पास 90 विधानसभा सीटें थीं, लेकिन उन्होंने केवल एक महिला को टिकट दिया।

भाजपा महिलाओं के लिए 33 फीसद आरक्षण की बात करती है, तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर में इसकी शुरुआत क्यों नहीं की।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहली बार यहां विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं।

भाजपा जहां सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है वहीं, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन कर चुनावी मैदान में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2024 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story