राजनीति: फ्रांस के लियोन में जयंत चौधरी का दावा, कहा- भारत कौशल से दुनिया जीतेगा
लियोन, 14 सितंबर (आईएएनएस)। फ्रांस के लियोन में आयोजित विश्व कौशल प्रतियोगिता में भारत का 60 सदस्यीय दल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में 70 देशों के लगभग 1400 प्रतिभागी विभिन्न कौशल प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे हैं।
विभिन्न कौशल प्रदर्शन में 3डी डिजिटल गेम आर्ट, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो बॉडी रिपेयर, केमिकल लैब टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल कंस्ट्रक्शन, फैशन टेक्नोलॉजी, ग्राफिक डिजाइन, इंडस्ट्री 4.0, स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग सीएडी, रोबोट सिस्टम, जल प्रौद्योगिकी, वेल्डिंग, ईंट-पत्थर, पलस्तर, पैटिसरी, और बेकरी जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी दो दिन से लियोन में हैं। जयंत चौधरी ने लियोन से कहा, "हम यहां फ्रांस में हैं और कल विश्व कौशल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ, जो बहुत अच्छा समारोह था। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसकी शुरुआत की और हमारे कई प्रतिनिधिमंडलों के साथ मुलाकात हुई, जो हमारे प्रशिक्षक हैं और हमारे प्रतियोगी हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "सभी लोग अलग-अलग क्षेत्रों में अपने कौशन प्रदर्शन में लगे हुए हैं। वह पूरी कोशिश कर रहे हैं, जी जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं और पूरा प्रतिनिधिमंडल आश्वस्त है कि इस बार भारत का प्रदर्शन पिछली बार से भी बेहतर होगा। पिछली बार हम 11वें स्थान पर आए थे। इस बार हमारी बड़ी टीम है और हमने लगभग 52 स्किल्स को लक्ष्य बनाया है। भारत का यह चौथा सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है। पूरे विश्वास के साथ मैं कह सकता हूं कि भारत अपने कौशल से दुनिया जीतेगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2024 5:20 PM IST