राजनीति: ज्ञानवापी मामला कोर्ट में विचाराधीन, सीएम योगी की टिप्पणी गैर कानूनी सपा प्रवक्ता मनोज यादव
लखनऊ, 14 सितंबर (आईएएनएस)। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दुर्भाग्य से आज लोग उसको दूसरे शब्दों में 'मस्जिद' कहते हैं, लेकिन वह ज्ञानवापी साक्षात 'विश्वनाथ' हीं हैं।
सीएम योगी के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा कि, अभी यह मामला विचाराधीन है, लेकिन अगर जीत जाइएगा तो इसे तोड़िएगा मत। उसी में बैठकर पूजा करिएगा। लेकिन कैसे मेरी बात आप मान लोगे? मुझे याद है कि इसी तरह आप अयोध्या में कह रहे थे कि वह मंदिर है, बाद में उसको तोड़ दिया। तोड़कर आपने क्या बना दिया यह, आपको बेहतर पता है। आपने उसे लीकेज मंदिर भी बना दिया। ताजमहल को आप लोग तेजो महालय कहते हैं। कितनी ऐसी चीजें हैं, जिस पर आप खुद विवादित बोलते हो और यह बयान भी विवादित है।
उन्होंने आगे कहा कि, संवैधानिक पद की शपथ लेने के बाद न्यायपालिका में चल रहे मामलों पर आप कैसे टिप्पणी कर सकते हैं। किस अधिकार के साथ कर सकते हैं। आप मुख्यमंत्री हैं, इस देश का कानून नहीं हैं। कानून उतना ही आप पर लागू है, जितना आपका दायरा है। जो न्यायालय में विचाराधीन मुद्दे हैं, उन पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। मेरा सवाल है कि अगर सब कुछ वही है तो फिर तुड़वाते क्यों हैं, वह धरोहर है, धरोहर को तुड़वाया नहीं जाता है, उसका संरक्षण किया जाता है। लेकिन बुलडोजर वाले लोग ऐसी हरकत करते पाए जाते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर छिड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि सरकार के लोगों को बड़ा सोच समझकर बात करना चाहिए। अगर राहुल गांधी कुछ देश के खिलाफ बोल रहे हैं, पहली बात तो सरकार को कठोर एक्शन लेना चाहिए, उन पर एफाईआर होनी चाहिए। बेबजह बातें करने से कुछ नहीं होगा। उसका कोई आधार नहीं। किसी इंसान को बदनाम करने की इजाजत भारत का कानून नहीं देता है। किसी व्यक्ति, किसी संगठन ने देश की बुराई की हो तो एफाईआर करो, नहीं तो माफी मांगो।
लगातार दस दिन से भारत की मीडिया और भाजपा इस तरह की बातें करने में जुटी हुई है। बेहाई, बेशर्मी, बेगैरती अगर किसी में कूट-कूट कर भरी है तो उसका नाम भारतीय जनता पार्टी है और यह सब उनके नेताओं में है। राहुल गांधी ने जो कहा है, उसका जवाब आपको देना पड़ेगा। सवाल पूछने का अधिकार आप किसी से नहीं छीन सकते। अब पूरे देश में जब सत्ता बदलेगी तो राहु काल, केतु काल भाजपा के ऊपर आने वाला है। सत्ता से हटने के बाद भाजपा के नेता जेल में जाएंगे। उत्तर प्रदेश में हमने लोकसभा चुनाव में हराया, अब हम आगामी विधानसभा चुनाव में हराएंगे। हमारी सरकार बनने पर बुलडोजर का मुंह निश्चित तौर पर गोरखपुर की तरफ़ होगा। यह बात बिल्कुल साफ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2024 9:03 PM IST