राजनीति: वंदे भारत ने कइयों को दिया रोजगार, महिला सशक्तिकरण में भी अहम योगदान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

वंदे भारत ने कइयों को दिया रोजगार, महिला सशक्तिकरण में भी अहम योगदान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छह अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी रवाना किया। इस दौरान सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नेहा सिंह ने आईएएनएस से बातचीत कर अपनी खुशी जाहिर की।

जमशेदपुर, 15 सितंबर(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छह अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी रवाना किया। इस दौरान सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नेहा सिंह ने आईएएनएस से बातचीत कर अपनी खुशी जाहिर की।

वीडियो शूट करने आई हुई नेहा सिंह ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं, बहुत खुश हूं कि मैं आज वंदे भारत ट्रेन देखने आई हूं। मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जमशेदपुर के लोगों के लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है, गर्व का दिन है। प्रधानमंत्री जी एक उपहार दे रहे हैं। इस ट्रेन की कई विशेषताएं हैं, इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे हैं, सेट आरामदायक है, इस ट्रेन में महिला कर्मचारी भी हैं, कई लोगों को रोजगार मिला है, यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक कदम है, अब यहाँ से यात्रा करने वाले लोगों के लिए आसानी होगी, लोग कम समय में अधिक दूरी तय करेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने जमशेदपुर के लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी है, जमशेदपुर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है।"

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टाटानगर में छह 'वंदे भारत ट्रेन' को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के तेज विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

झारखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं। आज सुबह करीब 10 बजे टाटानगर में छह 'वंदे भारत' को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इसके अलावा पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा।"

दरअसल, पीएम मोदी आज झारखंड के जमशेदपुर के दौरे पर रहेंगे। वह 21,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

--आईएनएस

आरके/केआर

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2024 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story