अंतरराष्ट्रीय: श्येनपिनचाओ में गैरकानूनी रूप से ठहरने वाला फिलिपींस का जहाज हटा चीनी समुद्री तटरक्षक

श्येनपिनचाओ में गैरकानूनी रूप से ठहरने वाला फिलिपींस का जहाज हटा  चीनी समुद्री तटरक्षक
चीनी समुद्री तटरक्षक के प्रवक्ता ल्यू तेचुन ने रविवार को बताया कि 17 अप्रैल से फिलिपींस के समुद्री रक्षक बल का नंबर 9701 जहाज गैरकानूनी रूप से चीन के श्येनपिनचाओ में लगभग पांच महीने तक ठहरा।

बीजिंग, 15 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी समुद्री तटरक्षक के प्रवक्ता ल्यू तेचुन ने रविवार को बताया कि 17 अप्रैल से फिलिपींस के समुद्री रक्षक बल का नंबर 9701 जहाज गैरकानूनी रूप से चीन के श्येनपिनचाओ में लगभग पांच महीने तक ठहरा।

फिलिपींस की कार्रवाई ने चीनी प्रभुसत्ता का गंभीर उल्लंघन किया और दक्षिण चीन सागर के विभिन्न पक्षों की कार्रवाइयों का गंभीर उल्लंघन भी किया, जिसने क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को बर्बाद किया। इस दौरान चीनी पक्ष ने कानून के मुताबिक नंबर 9701 जहाज के प्रति नियंत्रण का कदम उठाया। फिलीपींस ने अनेक बार उसकी सप्लाई करने की कुचेष्टा की, लेकिन वह नाकाम रहा।

प्रवक्ता ने कहा कि 14 सितंबर को दोपहर के बाद दो बजे फिलिपींस का नंबर 9701 जहाज चीन के श्येनपिनच्याओ से हटा। हम फिलिपींस को गंभीरता से बताते हैं कि वह उकसावा और जोखिम उठाकर चीन की प्रभुसत्ता का उल्लंघन बंद करे और चीन के साथ आगे बढ़कर दक्षिण चीन सागर के विभिन्न पक्षों की कार्रवाइयों की घोषणा की गंभीरता और प्रभाविकारिता की सुरक्षा करे।

श्येनपिनचाओ समेत नानशा द्वीप समूह और उसके आसपास के समुद्र पर चीन की अविवादित प्रभुसत्ता है। चीनी समुद्री तटरक्षक राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और समुद्री हितों की डटकर सुरक्षा करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story