राजनीति: सीएम धामी का जन्मदिन आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई
नई दिल्ली,16 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज (16 सितंबर) सोमवार को जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की।
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर सीएम धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, "उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक शुभकामनाएं, जो राज्य को बदलने की विभिन्न पहलों में सबसे आगे हैं। उनकी लंबी और स्वस्थ जिंदगी की कामना करता हूं।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी लंबी आयु की कामना की। लिखा, "उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास और गरीब कल्याण के स्वर्णिम काल का साक्षी बन रहा है। मैं बाबा केदारनाथ से आपके स्वस्थ, सुखद और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।"
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने बधाई संदेश में लिखा, "देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके अथक परिश्रम एवं समर्पण से उत्तराखंड निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मैं महाप्रभु जगन्नाथ से आपके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड की पावन धरती के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई! आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्राप्त हो। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं आपके यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति करता रहे, यही बाबा केदारनाथ से मेरी प्रार्थना है।"
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उत्तराखंड के सीएम धामी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, "उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई! बाबा महाकाल जनसेवा के आपके सभी संकल्पों को पूर्ण करें तथा आपको स्वस्थ, दीर्घायु एवं सुखी जीवन प्रदान करें, यही मेरी कामना है।"
साथ ही कई भाजपा नेताओं, सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम धामी के जन्मदिन के अवसर पर आज सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मकान के कब्जे के पत्र वितरित किए जाएंगे। इस दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भाग लेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2024 11:14 AM IST