राजनीति: केजरीवाल का इस्तीफा देने की पेशकश,अच्छी बात रणजीत सिंह चौटाला

केजरीवाल का इस्तीफा देने की पेशकश,अच्छी बात  रणजीत सिंह चौटाला
हरियाणा सरकार में पूर्व बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की पेशकश को सही करार दिया है। उन्होंने कहा अच्छी बात है कि केजरीवील ने आरोप लगने के बाद इस्तीफा देने का ऐलान किया है उन्हें इससे पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।

सिरसा, 16 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार में पूर्व बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की पेशकश को सही करार दिया है। उन्होंने कहा अच्छी बात है कि केजरीवील ने आरोप लगने के बाद इस्तीफा देने का ऐलान किया है उन्हें इससे पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।

उन्होंने आगे इसे उनका निजी निर्णय बताते हुए सुझाव दिया कि अगर किसी पर मामला दर्ज हो जाए और कोर्ट अरेस्ट के आदेश जारी कर दे, तो इस्तीफा दे देना चाहिए था ताकि किसी भी जांच में उनकी संलिप्तता को लेकर उन पर कोई सवाल न उठे।

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल हरियाणा की राजनीति में कदम रखते हैं, तो उनकी पार्टी को नुकसान हो सकता है।

बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद रविवार (15 सितंबर) को अपने पद से दो दिन बाद इस्तीफा देने का ऐलान किया। उन्होंने पार्टी नेताओं संबोधित करते हुए कहा, "मैं जब जेल में था तो भाजपा वालों ने पूछा कि केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया है। इन्होंने विपक्ष के सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए। आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं। ये लोग हमारी ईमानदारी से डरते हैं, क्योंकि ये ईमानदार नहीं है।"

इसके साथ ही चौटाला ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही राजनीति पर भी राय रखी। अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अनिल विज भाजपा में सबसे वरिष्ठ नेता हैं और उनकी साफ-सुथरी छवि और सच्चाई के प्रति निष्ठा के कारण वे मुख्यमंत्री बनने के हकदार हैं।

हालांकि, उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि भाजपा अब हरियाणा में बहुत कमजोर हो गई है। भाजपा के उम्मीदवार चुनाव में प्रभावी नहीं हैं और सिरसा जिले में भाजपा के किसी भी उम्मीदवार की जीत की संभावना नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि रानियां में मैं , डबवाली में आदित्य चौटाला और ऐलनाबाद में मीनू बेनीवाल जैसा मजबूत उम्मीदवार नहीं हो सकता, लेकिन भाजपा ने रानियां, ऐलनाबाद और डबवाली में कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं, ये अभय चौटाला के इशारे पर किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2024 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story