राजनीति: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार तय सौरभ भारद्वाज

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार तय  सौरभ भारद्वाज
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी, उनका हारना तय है।’

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी, उनका हारना तय है।’

सौरभ ने आईएएनएस से कहा, 10 साल पहले जब हरियाणा में भाजपा ने चुनाव जीता, तो कई उम्मीदवार मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में थे। भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए नए चेहरे के तौर पर मनोहर लाल का नाम आगे कर दिया।

बीते नौ साल में मनोहर लाल का कार्यकाल इतना खराब रहा कि भाजपा को मुख्यमंत्री बदलना पड़ा। क्योंकि, मनोहर लाल के नाम पर चुनाव जीतना नामुमकिन था। अब नायब सैनी को लेकर आए हैं। लेकिन, हरियाणा चुनाव में भाजपा हारने वाली है।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान तेज हो गई है। हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे अनिल विज ने भी दावा किया है कि लोग उनसे कह रहे हैं कि वह वरिष्ठ हैं और अनुभव के तौर पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए।

आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, केंद्र की वन नेशन वन इलेक्शन की हवा निकल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता था कि लोकसभा में 350 सीटें जीतकर अन्य राज्य के चुनाव भी जीत जाऊंगा।

लेकिन, वो 240 पर ही रुक गए। मैं समझता हूं कि अब वो भी पांच साल से पहले चुनाव नहीं चाहेंगे। अगर वो वन नेशन वन इलेक्शन कराना चाहते हैं, तो स्वागत है।

केजरीवाल के इस्तीफे पर आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, इतिहास में पहली बार हो रहा है क‍ि जनता द्वारा चुना हुआ मुख्यमंत्री, जो कोर्ट के फैसले के बाद जेल से रिहा हुआ, और मुख्यमंत्री की कुर्सी को छोड़ने की बात करता है।

वह अब जनता की अदालत में जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, देश में अब तक चुनाव धर्म, जाति के आधार पर लड़ा गया, लेक‍िन अब चुनाव ईमानदारी पर लड़ा जाएगा। सौरभ ने कहा, दिल्ली के लोगों में काफी गुस्सा है और वो वोट देकर इसका जवाब भाजपा को देंगे।

मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देंगे। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद, विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2024 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story