अपराध: दानिश ने देव बनकर की फर्जी शादी, फिर युवती का कराया गर्भपात, गिरफ्तार
गाजियाबाद, 16 सितंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना में हापुड़ के एक थाने से जीरो एफआईआर ट्रांसफर हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में दानिश नाम के एक युवक ने देव बनकर युवती से करीब डेढ़ साल पहले दोस्ती करने और गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित एक होटल में ले जाकर झूठी शादी करते हुए शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती को डासना इलाके के एक मकान में रखा था। जब युवती गर्भवती हो गई तो दानिश ने उसे दवा देकर गर्भपात भी करवा दिया। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की छानबीन की और दानिश ऊर्फ देव को गिरफ्तार कर लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर से एक जीरो एफआईआर थाना साहिबाबाद को ट्रांसफर हुई थी। इसमें 12 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया गया था। एफआईआर के मुताबिक थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ निवासी पीड़िता ने बताया था कि लगभग 1.5 वर्ष पहले उसकी गाजियाबाद के धौलाना निवासी देव (दानिश) नामक युवक से दोस्ती हुई थी। उसके द्वारा अप्रैल 2023 में थाना साहिबाबाद क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर मंगलसूत्र पहनाकर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए गए थे।
उन्होंने बताया कि उसके बाद में दानिश पीड़िता के साथ विवाह करके डासना में एक किराए के मकान में रहने लगा था। पीड़िता के गर्भवती हो जाने पर दानिश ने उसे कोई गोली खिला दी। इससे उसका गर्भपात हो गया। उसी दौरान पीड़िता को पता चला कि जो उसके साथ रह रहा है, वो व्यक्ति देव नहीं, दानिश है।
रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जुलाई में पीड़िता दानिश के घर पंहुची, तो उसके घर वालों ने मारपीट की। पुलिस ने प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तथ्यों की गहनता से छानबीन की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2024 7:20 PM IST