शिक्षा: ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने 'विकसित भारत फेलोशिप' का किया ऐलान
नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को 'विकसित भारत फेलोशिप' का ऐलान किया गया। इसके तहत ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन 25 फेलोशिप ऑफर करेगी।
इस फेलोशिप का उद्देश्य देश और दुनिया से ऐसे उभरते हुए और अनुभवी टैलेंट को सशक्त बनाना है, जो सार्थक छवि पेश कर सकें। यह फेलोशिप ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के 'पब्लिशिंग और कॉलेज सेंटर' के तहत दी जाएगी।
इस फेलोशिप के तहत देश में आए बदलाव की विविध कहानियों को किताबों, लेखों, रिसर्च पेपर, सामाजिक विषयों और मूल्यों को संबोधित करने वाला बच्चों का साहित्य और कॉफी टेबल बुक में दस्तावेजीकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
इस फेलोशिप की तीन श्रेणियां हैं। पहला - ब्लूक्राफ्ट एसोसिएट फेलो, इसमें 75,000 रुपये प्रति महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। दूसरा- ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलो, जिसमें 1,25,000 रुपये प्रति महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। तीसरा -ब्लूक्राफ्ट विशिष्ट फेलो, जिसमें 2,00,000 रुपये प्रति महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
फेलोशिप करने वाले लोगों को अनुभवी विषय विशेषज्ञों, प्रसिद्ध पेशेवरों और विचारकों के साथ परामर्श और अवसरों तक विशेष पहुंच प्राप्त होगी, जिससे चर्चा और बेहतर इनसाइट्स मिलेंगे, जो रिसर्च और लेखन के लिए विशेष संसाधनों के साथ-साथ उनके काम को बढ़ा सकती है।
फेलोशिप करने वाले लोगों का कार्य ब्लूक्राप्ट डिजिटल फाउंडेशन के संरक्षण में जारी किया जाएगा, जिससे वह ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सके। इच्छुक उम्मीदवार 1 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी ब्लूक्राफ्ट फाउंडेशन की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2024 6:19 PM IST