राजनीति: आजम खान को स्टार प्रचारक बनाना मुस्लिम वोट लेने की साजिश का हिस्सा वीरेंद्र गोयल

आजम खान को स्टार प्रचारक बनाना मुस्लिम वोट लेने की साजिश का हिस्सा  वीरेंद्र गोयल
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आजम खान को स्टार प्रचारक बनाया है। मौजूदा समय में आजम खान जेल में बंद हैं, ऐसे में आजम खान को स्‍टार प्रचारक बनाए जाने पर सियासत गरम है।

रामपुर, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आजम खान को स्टार प्रचारक बनाया है। मौजूदा समय में आजम खान जेल में बंद हैं, ऐसे में आजम खान को स्‍टार प्रचारक बनाए जाने पर सियासत गरम है।

रामपुर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने आजम खान के नाम का केवल चुनावी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि जेल में होने के बावजूद आजम खान को समाजवादी पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया है। अफसोस की बात यह है कि समाजवादी पार्टी ने संसद जैसे मंच से उनके लिए आवाज नहीं उठाई। सपा नेताओं ने उनके समर्थन में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अगर सपा नेतृत्व को वाकई आजम खान का समर्थन करना होता, तो वह संसद से सड़क तक उनके लिए आवाज उठाती। उनको स्टार प्रचारक बनाकर मुस्लिमों के वोट को लेने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि वोटों को बटोरने की नियति से आजम खान का हमदर्द बनने का दिखावा किया जा रहा है। उनके नाम को आगे कर सपा वोट लेना चाहती है, लेकिन आज तक आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा से पार्टी का कोई पदाधिकारी हालचाल पूछने तक नहीं गया। सपा को मालूम है कि आजम खान इस पार्टी की जान हैं। इसलिए चुनावी हार से बचने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुझे इस बात की उम्मीद कम है कि आजम खान प्रचार कर पाएंगे।

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, इसमें जेल में बंद पार्टी नेता आजम खान का नाम भी शामिल है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, सपा महासचिव शिवपाल यादव और जया बच्चन उपचुनावों के लिए पार्टी के प्रमुख स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं और नतीजे 23 नवंबर आएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2024 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story