राजनीति: भोपाल त्यौहारी सीजन में सुविधाओं से संतुष्ट यात्रियों ने की रेलवे की तारीफ
भोपाल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली और अन्य त्यौहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रहा है। इसी कड़ी में भोपाल में भी त्यौहारी सीजन में भी सुचारू रूप से रेल सेवाएं चल रही हैं। यात्रा करने वाले लोगों को समय पर ट्रेन और आसानी से टिकट उपलब्ध हो रहा है, जिसको लेकर उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए खुशी जाहिर की है।
भोपाल से कोलकाता जाने वाले एक यात्री भरत सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए रेलवे सुविधाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले यहां पर बहुत भीड़ हुआ करती थी, लेकिन, अब कम है और सारी व्यवस्था बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि आसानी से ट्रेन मिल जा रही है और सीटों की उपलब्धता भी अब ज्यादा रहती है, जिससे समय पर हम घर पहुंच जा रहे हैं। उन्होंने स्टेशन पर के माहौल को सुरक्षित बताया।
भोपाल से झांसी जाने वाले एक अन्य यात्री अंशुल ने आईएएनएस को बताया कि रेलवे की तरफ से जो व्यवस्था की गई है, वो काफी ठीक है। सभी लोग अपने-अपने समय से घर जा रहे हैं तो स्टेशन पर भीड़ भी कम देखने को मिल रही है। त्यौहार को ध्यान में रखकर कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिससे हमें बहुत फायदा है। वहीं, सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है।
एक अन्य यात्री प्रह्लाद विश्वास ने बताया कि पहले जितनी भीड़ होती थी, अब उतनी भीड़ नहीं हो रही है। रेलवे की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। ट्रेन में जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आ रही है। पहले ट्रेनों और स्टेशन पर काफी गंदगी देखने को मिलती थी, लेकिन अब साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है।
त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कई तरह की स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे बहुत ज्यादा फायदा मिलता दिख रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस हमेशा से ट्रेन में पहरा दे रही है। ट्रेनों में सफर को लेकर हमें कोई परेशानी नहीं हो रही।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2024 1:53 PM GMT