बॉलीवुड: वरुण धवन-नताशा ने लाडली का ‘लारा’ रखा नाम, यहां जानिए अर्थ

वरुण धवन-नताशा ने लाडली का ‘लारा’ रखा नाम, यहां जानिए अर्थ
फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी और नॉटी एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा इसी साल पेरेंट्स बने हैं। दोनों ने अपनी लाडली का प्यारा नाम रखा है। जोड़े ने नन्हीं गुड़िया का नाम ‘लारा’ रखा है। ‘लारा’ नाम का बेहद खूबसूरत अर्थ होता है।

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी और नॉटी एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा इसी साल पेरेंट्स बने हैं। दोनों ने अपनी लाडली का प्यारा नाम रखा है। जोड़े ने नन्हीं गुड़िया का नाम ‘लारा’ रखा है। ‘लारा’ नाम का बेहद खूबसूरत अर्थ होता है।

"लारा" लैटिन, ग्रीक और रूसी शब्द है। नाम का अर्थ "सुन्दर" और "उज्जवल" है। हालांकि, अलग-अलग संस्कृतियों में इसके अलग मतलब हैं। प्राचीन मिस्र की पौराणिक कथाओं में "लारा" का मतलब सूर्य की किरण है। वहीं, रोमन में "लारा" एक अप्सरा और देवताओं की दूत थी। ग्रीक में इसका अर्थ "देवताओं का दूत" है।

लारा नाम का मतलब उज्ज्वल, प्रसिद्ध, सुंदर और सुरक्षा भी होता है। इससे पहले वरुण धवन अमिताभ बच्चन के क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में शानदार निर्देशकों की जोड़ी राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) के साथ नजर आए थे। शो में बिग बी ने अभिनेता से बेटी का नाम भी पूछा।

वरुण धवन अपनी मोस्टअवेटेड सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में वह केबीसी के मंच पर पहुंचे, जहां अमिताभ बच्चन के साथ मजेदार बातें करते नजर आए।

एपिसोड में बिग बी और वरुण पिता बनने के अपने सफर के बारे में बात करते हैं। बिग बी, वरुण धवन को उनकी बेटी के आगमन पर हार्दिक बधाई देते हुए कहते हैं "यह दिवाली आपके लिए बहुत खास होगी क्योंकि देवी लक्ष्मी घर आई हैं।" अमिताभ ने "स्टूडेंट ऑफ दी ईयर" फेम अभिनेता से कहा "क्या आपने उनके लिए कोई नाम सोचा है?" इस पर वरुण मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, "हां, हमने सोचा है, हालांकि हमने अभी तक इसे साझा नहीं किया है।"

अभिनेता ने बच्चन से पूछा कि पिता बनने पर उनकी भावनाएं कैसी थीं तो इस पर भावुक नजर आए बिग बी ने कहा "बहुत बढ़िया रहा।" वरुण ने मजाकिया अंदाज में पूछा "क्या आपको पर्याप्त नींद मिली या बच्चे ने आपको जगाए रखा?" बिग बी ने हंसते हुए कहा "ओह, हम नींद तो ले लेते थे, मगर हमेशा एक चिंता लगी रहती थी, क्या सब कुछ ठीक है?"

अमिताभ ने बताया कि उस समय एक नया गैजेट आया था, जिसे हम बिस्तर के पास रखते थे और अगर बच्चा थोड़ी सी भी आवाज करता तो यह हमें सचेत कर देता था। वह गैजेट बहुत काम आया। यही नहीं अभिनेता ने तत्काल बिग बी से घर पर नए बच्चे के साथ व्यस्त शेड्यूल को बैलेंस करने के लिए कुछ पेरेंटिंग सलाह भी मांगी।

इस पर बिग बी ने मुस्कुराते हुए मजेदार जवाब दिया। अभिनेता ने कहा "यहां एक सुनहरा नियम है, अपनी पत्नी को खुश रखें, जब वह संतुष्ट होती हैं तो बाकी सब ठीक हो जाता है।' बिग बी ने आगे कहा "एक खुश पत्नी का मतलब एक खुश बेटी है, याद रखें पत्नी सबसे पहले है।" वरुण धवन ने बिग बी से पत्नी नताशा के लिए एक स्पेशल मैसेज भी शेयर करने के लिए कहा।

इस पर गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए अमिताभ कैमरे की तरफ देखते हैं और कहते हैं "नताशा, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है। आपके पति यहां शानदार खेल रहे हैं, आशा है खूब कमाई करें, ढेरों फिल्में मिले और आपका ख्याल रखें। यहां खेलने के बाद वह आपके लिए एक खास तोहफा भी लाएंगे। नताशा जी, बस एक छोटी सी विनती है। कृपया उन्हें ज्यादा परेशान न करें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Oct 2024 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story