राजनीति: मुख्यमंत्री के गेट पर गंदा पानी डाल स्वाति मालीवाल ने दी चेतावनी, कहा- 'ये तो सैंपल, टैंकर भर कर लाएंगे'

मुख्यमंत्री के गेट पर गंदा पानी डाल स्वाति मालीवाल ने दी चेतावनी, कहा- ये तो सैंपल, टैंकर भर कर लाएंगे
आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के घर पहुंची और उन्होंने द्वारका इलाके से बोतल में भरकर लाया गया गंदा पानी सीएम आवास के गेट पर डाल दिया।

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के घर पहुंची और उन्होंने द्वारका इलाके से बोतल में भरकर लाया गया गंदा पानी सीएम आवास के गेट पर डाल दिया।

स्वाति मालीवाल ने आतिशी को चेतावनी देते हुए बताया है कि अभी तो ये सैंपल था। अगर हालात ठीक नहीं हुए तो घरों से टैंकर में भरकर गंदा पानी लाया जाएगा और मुख्यमंत्री के घर के बाहर उसे डाला जाएगा।

स्वाति मालीवाल ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "मैं द्वारका के सागरपुर में गई थी। वहां पर लोगों ने मुझे बुलाया था, क्योंकि वहां की बहुत बुरी हालत है। मैंने वहां देखा कि सारी सड़कें टूटी-पड़ी हैं। गली-गली में गंदगी फैली हुई है और पीने के पानी का बुरा हाल था। मैंने जब एक घर का नल खोला, तो पीने के लिए काला पानी निकलने लगा। उसी पानी को बोतल में भरकर मुख्यमंत्री को दिखाने लेकर आई हूं।"

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, "मैं मुख्यमंत्री आतिशी को बताना चाहती हूं कि दिल्ली में जगह-जगह काला और पीला पानी आ रहा है। इससे जनता परेशान है।"

स्वाति ने आरोप लगाया, "जब मुख्यमंत्री का घर बनता है, तो उसके अंदर 15 करोड़ की लागत लगती है और उसमें वॉटर एंड सैनिटेशन सिस्टम बनाया जाता है। ये नेता दिल्ली की जनता को मरने के लिए छोड़ देते हैं। अभी दीपावली का त्योहार था, फिर छठ आने वाला है, आज गोवर्धन पूजा है और यह है दिल्ली सरकार का तोहफा दिल्ली वालों के लिए।"

स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को चेतावनी देते हुए कहा, "अगले 15 दिन में यह हालत ठीक नहीं किए गए, तो अभी एक बोतल लेकर आए हैं, एक सैंपल के तौर पर, इसके बाद लोगों के घरों से गंदे पानी को भर कर टैंकर में लेकर आएंगे और मुख्यमंत्री के घर के बाहर डालूंगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2024 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story