राष्ट्रीय: छठ के मौके पर स्पेशल ट्रेनों में व्यवस्थाएं दुरुस्त, यात्री खुश बोले- ऐसा पहले कभी नहीं देगा

छठ के मौके पर स्पेशल ट्रेनों में व्यवस्थाएं दुरुस्त, यात्री खुश बोले- ऐसा पहले कभी नहीं देगा
बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। इन ट्रेनों के यात्रियों ने दानापुर पहुंचने पर साफ-सफाई और सटीक टाइमिंग को लेकर खुशी जाहिर की है।

दानापुर, 2 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। इन ट्रेनों के यात्रियों ने दानापुर पहुंचने पर साफ-सफाई और सटीक टाइमिंग को लेकर खुशी जाहिर की है।

छठ पूजा को देखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन विभिन्न जिलों के लिए किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में आसानी हो रही है।

बेंगलुरु से विशेष ट्रेन से दानापुर स्टेशन पर उतरने वाली लीला कुमारी ने बताया हम बिहार शरीफ जा रहे हैं और स्पेशल ट्रेन से आए हैं। ट्रेन में व्यवस्था बहुत अच्छी थी, साफ-सफाई का ध्यान रखा गया था और पानी की समुचित व्यवस्था भी थी। ट्रेन सही समय पर चल रही थी, जिससे हम समय पर घर पहुंच गए।

चांदनी कुमारी ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ट्रेन समय पर चल रही है, खाने-पीने की व्यवस्था अच्छी थी और साफ-सफाई भी बहुत बेहतर थी। हम समय पर घर पहुंच गए।

अहमदाबाद से आए यात्री साहिल ने भी ट्रेन की सुविधाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम अररिया जा रहे हैं और स्पेशल ट्रेन से आए हैं। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था थी और पानी भी उपलब्ध था। हमारी ट्रेन समय से 5 मिनट पहले ही दानापुर स्टेशन पर पहुंच गई, जिससे हम काफी खुश हैं।

हालांकि, कुछ यात्रियों ने यह भी बताया कि ट्रेन कभी-कभी थोड़ी लेट हो रही थी। बैंगलोर से दानापुर पहुंचे सराज खान ने कहा कि ट्रेन में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी थी, लेकिन ट्रेन थोड़ी लेट रही।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2024 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story