राजनीति: गढ़वा में पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गढ़वा में पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को झारखंड के गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे। उनकी रैली को लेकर पार्टी और जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

गढ़वा, 3 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को झारखंड के गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे। उनकी रैली को लेकर पार्टी और जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

चार नवंबर को पीएम मोदी की पहली सभा गढ़वा के चेतना में बनाए गए सभा स्थल पर होगी। यहां पर पीएम मोदी के लगभग एक घंटा रुकने की संभावना है। उसके बाद यहीं से वह चाईबासा के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी की रैली को लेकर आम जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है। सभा स्थल से कुछ दूरी पर हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। पूरे सभा स्थल की बल्लियों के सहारे बेरिकेडिंग की जा रही है।

वहीं कार्यक्रम स्थल पर एसपीजी द्वारा हर तरफ नजर रखी जा रही है। चार डॉग स्क्वायड टीम को सभा स्थल पर तैनात किया गया है। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और सभी कैमरे के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं। जिले के डीसी, एसपी और एसपीजी ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एक टीम बनाकर सभी अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किया।

गढ़वा के एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। रैली को सफल बनाने के लिए प्रशासन अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा रहा है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी की यह रैली सफल रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2024 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story