राष्ट्रीय: सीएम नीतीश कुमार ने छठ घाट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम नीतीश कुमार ने छठ घाट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
आस्था के महापर्व 'छठ' की मंगलवार से शुरुआत होगी। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जेपी सेतु और दीघा गंगा घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

पटना, 4 नवंबर (आईएएनएस)। आस्था के महापर्व 'छठ' की मंगलवार से शुरुआत होगी। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जेपी सेतु और दीघा गंगा घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

आस्था के महापर्व 'छठ' की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ होगी। चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को गंगा उत्सव का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने जेपी सेतु और दीघा गंगा घाट का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, छठ व्रतियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन छठ घाटों पर सारी व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहे। छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। साथ ही छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए।

उन्होंने यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा, "छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुगम बनाया जाए।"

बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया, "मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचलगामी और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिए प्रार्थना की है तथा राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनाएं।"

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन तथा वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2024 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story