अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने शहर प्रशासन में संयुक्त कोशिशों पर बल दिया

बीजिंग, 4 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में शांगहाई के एक बुनियादी लेक्चर प्रोग्राम के सदस्यों को एक जवाबी पत्र में शहरी विकास व प्रशासन में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि एक साथ सौहार्दपूर्ण और सुंदर शहर का निर्माण किया जा सके।
बता दें कि शांगहाई में इस लेक्चर प्रोग्राम का मुख्य विषय शहरी नागरिकों को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नए सिद्धांतों और जनता से केंद्रित शहर की अवधारणा के बारे में जानकारी देना है।
वक्ताओं में सेवानिवृत्त अधिकारी व सैन्य अधिकारी, विशेषज्ञ, अध्यापक और रोल मॉडल शामिल हैं।
अपने पत्र में शी ने कहा कि आप लोगों ने अपने अनुभवों के मुताबिक नागरिकों से इतिहास, पार्टी के नए सिद्धांतों, नए युग में शांगहाई के परिवर्तन के बारे में व्याख्यान किया, इसका व्यापक महत्व है।
शी ने बल देते हुए कहा कि जन केंद्रित शहर जनता से निर्मित होता है और जन केंद्रित शहर जनता के लिए होता है। उन्होंने इस प्रोग्राम के सदस्यों को अधिक नागरिकों को जन केंद्रित शहर के निर्माण में भाग लेने के लिए कोशिश करने के लिए प्रेरित किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2024 10:01 PM IST