राजनीति: भाजपा दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी शक्ति सिंह यादव

पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 वर्षों तक झारखंड में शासन किया और झारखंड को उपनिवेश बनाया, लूट का अड्डा बनाया।
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड की रैली में शनिवार को कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद सबसे ज्यादा करप्ट पार्टी है। अमित शाह के बयान पर राजद के प्रवक्ता ने आईएएनएस से बातचीत में पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी 2014 से देश की सत्ता में है। विपक्ष को तबाह करना, परेशान करना, सत्ता प्रतिष्ठान का दुरुपयोग करना, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को अपने अधीन करना, यही भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा है।
इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलामू में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मनमोहन सिंह सरकार वर्ष 2014 में गई, तो उस वक्त भारत अर्थ तंत्र के मामले में दुनिया में 11 नंबर पर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के रहते हुए भारत वर्तमान में अर्थ तंत्र के मामले में पांचवें नंबर पर है। वर्ष 2027 तक विश्व में तीसरे नंबर पर आ जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि 2004 से 2014 तक झारखंड को केंद्र की यूपीए सरकार ने 84 हजार करोड़ रुपये दिए थे, जबकि 2014 से 2024 तक देश की मोदी सरकार ने इस राज्य को 3 लाख 90 हजार करोड़ दिए। मैं पलामू वालों से पूछना चाहता हूं कि झारखंड को दिए पैसे उनके यहां आए।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने जो रुपये झारखंड को दिए, वह पैसे मंत्रियों की यहां से पकड़े गए, लेकिन एक-एक पैसे वसूलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड से ही मुद्रा लोन और आदिवासी कल्याण की योजना की शुरुआत की थी। नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र वाले पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भगवान बिरसा मुंडा के गांव गए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
--आईएएनएस
एमएनपी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2024 6:11 PM IST