राजनीति: महाराष्ट्र में बनेगी महायुति की सरकार पंकजा मुंडे

महाराष्ट्र में बनेगी महायुति की सरकार  पंकजा मुंडे
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है। इस बीच, भाजपा नेता पंकजा मुंडे भी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में धुआंधार प्रचार कर रही हैं। उन्होंने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत में दावा किया कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी।

बीड, 9 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है। इस बीच, भाजपा नेता पंकजा मुंडे भी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में धुआंधार प्रचार कर रही हैं। उन्होंने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत में दावा किया कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी।

भाजपा नेता ने कहा, "मुझे भाजपा ने स्टार प्रचारक बनाया है और मैं उसी के मद्देनजर लगातार राज्य का दौरा कर रही हूं। हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। मेरी सभाओं में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हमें इस बार अधिक सीटों पर जीत मिलेगी।"

पंकजा मुंडे ने दावा किया कि महाराष्ट्र एक बार फिर सत्तारूढ़ महायुति की सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि इस बार अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं महायुति के पक्ष में मतदान करेंगी।"

उन्होंने अपने चुनाव-प्रचार के बारे में बताया, "महाराष्ट्र में जिन सीटों पर महायुति का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, मैं उस जगह जाकर उनके पक्ष में प्रचार करूंगी।"

पंकजा मुंडे ने शरद पवार के बयान पर कहा, "चुनाव दो पार्टियों के बीच होता है न कि समाज के बीच। ऐसा कहना बिल्कुल भी सही नहीं है।"

पंकजा मुंडे को साल 2019 के विधानसभा चुनाव में उनके भाई धनंजय मुंडे ने हरा दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र के बीड जिले की परली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी किया है। वह 2009 से 2019 तक इस सीट से विधायक रही हैं। हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होना है, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

महाराष्ट्र के सियासी रण में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के अकोला और नांदेड़ में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Nov 2024 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story