राजनीति: लोगों की इच्छा के अनुसार हमने यह संकल्प पत्र जारी किया है सुधीर मुनगंटीवार

मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि यह हमारा वचन पत्र है। उनके मुताबिक लोगों की इच्छा के अनुसार यह संकल्प पत्र तैयार किया गया जिसमें सबका ध्यान रखा गया है।
भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों के कर्ज माफी का वादा किया गया है। साथ ही महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए देने, वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत 1,500 के बजाय 2,100 रुपए देने और महाराष्ट्र में 25 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया। पार्टी ने 2028 तक महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है।
इस पर सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि यह हमारा वचन पत्र है। लोगों की इच्छा के अनुसार हमने यह संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें किसानों के लिए कर्ज मुक्ति की बात कही गई है। जनता की सुख सुविधा के लिए, उनकी इच्छा आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए हमने बहुत ही अभ्यास के साथ यह संकल्प पत्र बनाया है। जिसमें 2100 रुपये लाडली बहन को देने की बात है। जय किसान मिशन के तहत कृषि क्षेत्र को विकसित करने के बात है। कृषि क्षेत्र मजबूरी का नहीं मजबूती का व्यवसाय हो।
उन्होंने आगे कहा, संकल्प पत्र में युवाओं के लिए कई बात रखी गई है। एक समय में जय जवान किसान का नारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था। उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान को जोड़ा। इसके बाद हमारे देश के गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें जय अनुसंधान जोड़ा है। हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में युवाओं के लिए ऐसे सेंटर खुले जिसमें हम रिसर्च को आगे बढ़ा सके।
धर्म परिवर्तन कानून पर भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, अगर कोई अपनी इच्छा से किसी दूसरे धर्म में जाते हैं तो कोई आपत्ति नहीं है। समस्या तब होती है जब जबरदस्ती धर्म बदला जाता है।
बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। 20 नवंबर को वोटिंग है और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2024 4:56 PM IST