अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने 'ग्लोबल साउथ' मीडिया और थिंक टैंक फोरम को बधाई संदेश भेजा

शी चिनफिंग ने ग्लोबल साउथ मीडिया और थिंक टैंक फोरम को बधाई संदेश भेजा
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 'ग्लोबल साउथ' मीडिया और थिंक टैंक फोरम को बधाई संदेश भेजा।

बीजिंग, 12 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 'ग्लोबल साउथ' मीडिया और थिंक टैंक फोरम को बधाई संदेश भेजा।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि अब 'वैश्विक दक्षिण' देशों का प्रभाव मजबूत हो रहा है। मानव जाति की प्रगति के कार्य में 'वैश्विक दक्षिण' देश अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चीन हमेशा 'वैश्विक दक्षिण' देशों में से एक है और विकासशील देश है। चीन व्यापक 'वैश्विक दक्षिण' देशों के साथ सच्चे बहुपक्षवाद का पालन करते हुए समान व व्यवस्थित विश्व बहुध्रुवीकरण और समावेशी व सर्वांगीण आर्थिक वैश्वीकरण को प्रोत्साहन देता है, ताकि एक साथ मानव जाति के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण किया जा सके।

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि सदी के अभूतपूर्व परिवर्तन की स्थिति में आधुनिकीकरण की खोज और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को अधिक न्यायसंगत व उचित दिशा में बढ़ाना 'वैश्विक दक्षिण' देशों का पवित्र ऐतिहासिक मिशन ही नहीं, 'ग्लोबल साउथ' मीडिया और थिंक टैंक के सामने मौजूद सामान्य मुद्दा है।

आशा है कि फोरम में उपस्थित मेहमान गहन रूप से विचार-विमर्श कर सहमति कायम रखेंगे और बुद्धिमता का योगदान देंगे।

गौरतलब है कि 'ग्लोबल साउथ' मीडिया और थिंक टैंक फोरम 11 नवंबर को ब्राजील के साओ पाओलो में उद्घाटित हुआ। उसी दिन ब्राजील के राष्ट्रपति ने भी फोरम के लिए बधाई संदेश भेजा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Nov 2024 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story